मंगलवार, 20 नवंबर 2012

हादसे ,हादसे, हादसे एक साल में इतने हादसे जिम्मेदार कौन ?


1- 20 अक्टूबर 2012: मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित सलकनपुर देवी मंदिर परिसर में मची भगदड़ से दो लोगों की मौत और 32 घायल।

2- 24 सितंबर 2012: झारखंड़ में देवघर जिले के सत्संग नगर स्थित एक आश्रम में भगदड़ से 12 लोगों की मौत और 20 घायल ।

3 - 23 सितंबर 2012: उत्तर प्रदेश के मथुरा में स्थित राधा रानी मंदिर में भगदड़ से तीन लोगों की मौत।
...

4- 2 सितंबर 2012: बिहार के नालंदा में राजगीर कुंड में स्नान के समय मची भगदड़ से दो लोगों की मौत।

5- 19 फरवरी, 2012: गुजरात के जूनागढ़ जिले में भगवान मंदिर के निकट महाशिवरात्रि मेले में भगदड़ से छह लोगों की मौत और 12 अन्य घायल।

6- 14 जनवरी, 2012: मध्यप्रदेश में जावरा के निकट हुसैन टेकरी में अंगारों पर चलने की भगदड़ में दम घुटने से 12 श्रद्घालुओं की मौत।

7- 8 नवंबर, 2011: हरिद्वार के लालजीवाला क्षेत्र में गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जन्मशताब्दी समारोह यज्ञ के दौरान भगदड़ में 20 लोगों की मौत और 70 लोग घायल।

8- 14 जनवरी, 2011: केरल के सबरीमाला के अयप्पा मंदिर के निकट भगदड़, 104 की मौत।

9- 4 जनवरी, 2011: केरल के सबरीमाला में अयप्पा मंदिर निकट भगदड, एक मौत और 20 घायल।

10- 16 अक्टूबर, 2010: बिहार, बांका के तिलडीहा दुर्गा मंदिर में नवरात्र के दौरान भगदड़, 10 की मौत।

11- 14 अप्रैल, 2010: हरिद्वार में कुंभ के मुख्य स्नान के मौके पर भगदड़, सात की मौत और 20 घायल।

12- 4 मार्च, 2010: प्रतापगढ़, मनगढ़ स्थित कृपालु जी महाराज के आश्रम में भंडारे के दौरान भगदड़, 63 की मौत।

13- 14 जनवरी, 2010: प. बंगाल के चौबीस परगना स्थित गंगासागर मेले में भगदड़, सात मरे।

14- 3 सितंबर, 2009: बिहार में जहानाबाद के नजदीक एक मंदिर में भगदड़, तीन मरे और 25 घायल।

15- 22 जुलाई, 2009: वाराणसी के दशाश्वमेध और शीतला घाट पर भगदड़, एक की मौत 13 घायल।

16- 30 सितंबर, 2008: जोधपुर के मेहरानगढ़ स्थित चामुंडादेवी मंदिर में भगदड़, 224 की मौत।

17- 3 अगस्त, 2008: हिमाचल के बिलासपुर स्थित नैनादेवी मंदिर में भगदड़, 162 की मौत।

18- 4 जुलाई, 2008: उड़ीसा, पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के बाहर रथयात्रा के दौरान भगदड़, छह की मौत।

19- 26 मार्च, 2008: मध्यप्रदेश के करीला में सीता मंदिर में भगदड़, 8 की मौत और 12 घायल।

20- 14 अक्टूबर, 2007: गुजरात, पंचमहल में पावागढ़ पहाड़ी स्थित महाकाली मंदिर में भगदड़, 11 की मौत।

21- 25 जनवरी, 2005: महाराष्ट्र में सतारा जिले में स्थित मंधारा देवी में भगदड़, 340 की मौत।

22- 27 अगस्त, 2003: नासिक में कुंभ मेले के दौरान बैरिकेड टूटने के बाद भगदड़, 41 मरे।

23- 14 जनवरी, 1999: केरल के प्रसिद्घ सबरीमाला मंदिर में भगदड़, 60 की मौत।

24- 1986: हरिद्वार में भगदड़ में 50 श्रद्घालुओं की मौत।

25- 1984: हरिद्वार में हुई भगदड़ में 200 लोग मारे गए।

26- 1954: इलाहाबाद कुंभ मेले के दौरान मची भगदड़ में 800 लोगों की मौत। ,,,,,,,,,और कितने नर-संहार की तो जानकारी नही हो पाई

दलाल मीडिया ?

जब वरुण गाँधी ने हिन्दुओ को हाथ लगाने वाले के हाथ काटने वाली बात कही थी तो मीडिया हर 15 मिनट मैं उस न्यूज़ को 3 दिन तक दिखाता रहा। पर आज जब मुस्लिम MLA ने हेदराबाद मैं खुले आम दंगे करने और देश को बर्बाद करने की बात कही तो मीडिया ऐसे दुबक कर बैठा है जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

अकबर ओवैसी हेदराबाद मैं खुले आम देश की तबाही और आतंकवादी हमले की धमकी दे रहा है|जरा विडियो को देखे व् सुने "ये खाकी वर्दी के पुलिस वाले ये नामर्दों की फोज लेके हमको डराना चाह रहे है आप। मैं फिर चलेंज़ देता हु की पुलिस वालो को हटा दो फिर देखो हम क्या करते है| उनमें हिम्मत नहीं है मुसलमानों से मुकाबला करने की बर्दास्त की हद होती है।अगर जल्दी ही उस मंदिर को नहीं हटाया तो इसके जरिये वो सिर्फ और सिफ इस मुल्क की बर्बादी करना चाहते है।"



http://www.youtube.com/watch?v=yHsERLaRIf0

श्री बालासाहेब ठाकरे को बारम्बार नमन ....!


ऐसे होती है सच्चे नायक की विदाई...मैंने मेरे जीवन में किसी की भी अंतिम यात्रा में आम जन का इतना बड़ा हुजूम नहीं देखा है आज तक ....मैं उस अंतिम यात्रा का गवाह हु जो दिन भर TV में टकटकी लगाए देखता रहा ....आरम्भ में मेरा अनुमान था की ८-१० लाख लोग सम्लित होगे ..श्री बालासाहेब ठाकरे जी की अंतिम यात्रा में ..पर्जैसे जैसे यह यात्रा बढ़ती गई ..ग़मगीन जन समूह साथ होता गया ....शिव जी पार्क पहुचते - पहुचते इस सव यात्रा में करीब 20 लाख लोग सामिल हो गए ...जो सायद एक बिश्व रिकार्ड हो .....सेकुलर और धर्म विशेष के लोग हमेशा से हि श्री बालासाहेब ठाकरे के बारे में कुछ न कुछ अनर्गल प्रलाप करते रहते है .....बाला साहेब ठाकरे की क्षेत्रवाद की राजनीती से मुझे भी घोर आपत्ति थी ......और सदा यह आपत्ति रहेगी ....पर कुछ भे कहे बाला साहेब ठाकरे एक शेर दिल  इंसान थे .!...जहा पर कोई पार्टी या पार्टी का नेता हिंदुत्व की बात करने से घबराते   थे वही पर बाला साहेब खुले आम दहाड़ते थे .चाहे पकिस्तान से क्रिकेट के रिश्ते को लेकर या फिर अयोध्या काण्ड  को लेकर ..बाला साहेब खुल कर बोलते थे ....पकिस्तान परस्त और देश द्रोहियों के खिलाफ .! ...मेरा बार बार सत -सत नमन है इस महायोधा को .....सायद इस तरह के योधा अब भारतीय  राजनीती में नहीं पैदा होगे .....जनीतिक कारणों स लगभग रोज़ ही कहीं न कहीं बंद का आह्वान किया जाता है और लोगों को दारा धमका कर बंद को सफल बनाया जाता है.. बाला साहिब के निधन पर बिना किसी आह्वान के मुंबई जेसे नगर का बंद हो जाना, उस दिवंगत आत्मा की महानता और उसके प्रति श्रद्धा और शोक का परिचारक है नाकि - किसी प्रकार के डर का.......

यदि किसी के घर में किसी की मृत्यु हो जाती है, तो क्या वो परिवार अपनी दुकान, अपना संस्थान डर के मारे बंद क...
रता है ? राज्य और केंद्र दोनों जगह बिरोधी पार्टी की सरकार होने के बाबजूद क्या कोई पार्टी किसी को डरा सकती है ? क्या २५ लाख की भीड़ को डरा - धमकाकर कर मजबूर कर के, शवयात्रा में सामिल कराया जा सकता है ?

दिलीप कुमार जैसे बुजुर्ग और सम्मानीय कलाकार ने क्या किसी डर से अपना जन्मदिन नही मनाया ? क्या सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर किसी डर की बजह से उनको सम्मान दे रहे हैं ? सलीम खान का परिवार क्या किसी भय से शोक रत है ??  क्या प्रत्येक राजनैतिक पार्टी और प्रत्येक समुदाय से उनको श्रद्धांजली देने आने वालों को डरा कर लाया गया था ?

बाला साहिब का व्यक्तित्व भले ही विवादित रहा हो, परंतु वो एक दृढ निश्चई इंसान थे, हिंदू हिर्दय के सम्राट थे, हिंदुत्व के प्रहरी थे। हिन्दुओं के हित की खाती वे सदैव चिंतन रत रहते थे। प्रत्येक हिंदू का ही नहीं बल्कि प्रत्येक देशभक्त का धर्म है वो बाला साहिब को श्रद्धांजलि अर्पित करे और राष्ट्र की रक्षा का प्रण ले...........

 
श्री बालासाहेब ठाकरे के बारे में कुछ   अनभिज्ञ बातें...

1) बाला साहेब ने बॉलीवुड के कई लोगो को दाउद इब्राहिम के आतंक से बचाया था! दाउद के कारण पूरे बॉलीवुड का काम बन्द हो रहा था इसकी गुहार लेकर बॉलीवुड की कई प्रमुख हस्तियाँ उनके निवास मातुश्री मिलने गयीं थीं उनमें सलीम खान परिवार भी शामिल था.............
...

2) दाउद इब्राहिम को पुलिस का खौफ नहीं था लेकिन बाल ठाकरे का खौफ था.......

3) बाला साहेब ने लाखों कश्मीरी पण्डितों की शिक्षा का खर्च भी उठाया था ! जब आतंकवादियों ने कश्मीरी पण्डितों की बेरहमी से न्रशंस हत्या कर दी थी और सारा देश चुप था तब बाला साहब ही थे जो उनकी मदद के लिये खुलकर सामने आये...

4) अमिताभ बच्चन को नेहरू-गान्धी परिवार ने बोफोर्स घोटाले में फँसा दिया था !  बाल ठाकरे ने अमिताभ से पूछा - "आप दोषी हैं?" बच्चन ने उत्तर दिया - "नहीं।" तब बाला साहेब ने उनसे कहा था -"आप एक अभिनेता हैं जाइये अपना काम कीजिये। आपको कुछ नहीं होगा !" चूँकि अमिताभ बच्चन को उन्होंने जेल जाने से बचाया था इसलिये अमिताभ बच्चन बाला साहेब की तबियत बिगड़ने पर सबसे पहले मातुश्री उन्हें देखने गये..........

6) 1999 में बाला साहेब ने कहा था कि वे सभी मुस्लिमों के विरोधी नहीं हैं.. सिर्फ जिहादी,पाकिस्तान परस्त और देशद्रोही मुस्लिमों के ही विरोधी हैं.....
शायद इसीलिये शाहरुख खान से उनकी दुश्मनी थी और सभी शिवसैनिकों की अभी भी है !  क्योंकि शाहरुख़ खान ने दुबई में स्टेज शो करके पाकिस्तान के आतंकवादी संगठनो को धन मुहैय्या करवाया था.. शाहरुख खान अभी भी अमेरिकी और इजरायली खुफिया एजेंसियों के राडार पर है ! इसलिए शाहरुख खान को अमेरिका में दो बार नंगा किया गया.......

7) १४ फरवरी २००६ को वैलेंटाइन डे पर शिवसैनिकों द्वारा नाला सोपारा में एक महिला पर हाथ उठाये जाने पर बाल ठाकरे ने इसकी खुलकर भर्त्सना की और शिवसैनिकों की ओर से खुद माफ़ी माँगी...इतना ही नहीं उन्होंने सामना में लिखा - "मैंने शिवसैनिकों को कहा है कि किसी भी स्थिति में महिलाओं को हानि नहीं होनी चाहिये! माहिलाओं को मारना कायरता का प्रतीक है! 8) छोटा शकील और दाउद इब्राहिम के जमाने में पुलिस अधिकारी तक मदद के लिये बाला साहेब के पास ही जाते थे.. दाउद और छोटा शकील को बाला साहेब ने ही भारत से पाकिस्तान भागने पर मजबूर कर दिया था...और किसी में यह दम भी नहीं था..
पुनः बाला साहेब ठाकरे जी  को सत -सत नमन .....